कोरोना संकट का सामना करने में बिहार सरकार पूरी तरह विफल : भारत भूषण मंडल

खुटौना(मधुबनी)(गोपाल कुमार)। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न संकट पूर्ण स्थिति से निपटने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है। कोरोना की पहली और दूसरी दोनों लहरों में यह सरकार असहाय सी नजर आई है। पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों की लचर व्यवस्था के कारण लोगो को बहुत कष्ट उठाना पड़ा और बहुत से लोगो की जान चली गई। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक भारत भूषण मंडल ने खुटौना बाजार स्थित रामजानकी विवाह भवन में राजद द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कहीं।

उन्होंने कहा की कोरोना को मौजूदा दूसरी लहर में सरकारी व्यवस्था की पोल खुल गई। सबसे ज्यादे परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में हुई। जहां सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। इस कु– व्यवस्था एवं अफरा – तफरी के कारण राज्य में बहुत से लोगो को जान गवानी पड़ी। कहां की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वाथ्य केंद्रों में न तो कोरोना जांच की सही व्यवस्था है। और न ही इस रोग से छुटकारा पाने के लिए कोई दवा। अभी भी सबकुछ भगवान भरोसे चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड का टीकाकरण भी सही ढंग से नहीं हो रहा है और दुर्भाग्य वस यदि कोरोना की तीसरी आई तो इस सरकार से कुछ भी नही हो पाएगा।

सरकार के पास न तो कोई योजना है और न ही परिस्थि से मुकाबला करने के लिए कोई तैयारी। विधायक ने कहां की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की आह्वान पर तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश के अनुसार आम जनता को सहायता पहुंचाने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में अलग – अलग जगहों में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे है।

विधायक श्री मंडल, राजद के जिला कोषाध्यक्ष मिंटू शहजादा, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, डॉ. सुनील प्रभाकर, डॉ. मो० अहसन हुसैन, डॉ. इसरार अहमद, डॉ. एस साहू, डॉ. जकरिया, शिवजी भारती, जियाउल, राम कुमार यादव, तौसीफ, भरत मंडल, नसीम अहमद शिविर आए लोगो के बीच मास्क, दवाओं तथा सेनेटाइजर आदि का वितरण किया।