किसानों के आंदोलन के छः माह व मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर आप ने मनाया काला दिवस

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के दमन के खिलाफ बुधवार को काला पट्टी लगाकर काला दिवस मनाया।

आप के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी संजय कुमार सैनिक ने बताया किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने और किसान विरोधी, दमनकारी, निरंकुश कुशासन वाली मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर रफीगंज के आप कार्यकर्ताओं ने काला पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया। कहा कि तीन किसान विरोधी कानून रद्द करने, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस लेने, सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर 550 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली की बॉर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन का 26 मई को छह माह पूरे हुए।

सरकार किसानों की मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी काला दिवस मनाया गया। गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, दवाई, ऑक्सीजन एवं संसाधन का अभाव है जिससे गांव में रहने वाली अधिकांश आबादी प्रभावित हुई है। सरकार कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा छुपा रही है। बीमारी आपदा प्रबंधन के तहत गांव स्तर पर कोरोना संक्रमण से मौत की सूची जारी कर चार लाख रूपये मुआवजा राशि तत्काल देने की हम मांग करते हैं। इस दौरान नगर अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, नरेश सिंह, शैलेश कुमार, राजीव रंजन शर्मा एवं अरविंद कुमार आदि आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।