पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने पारस अस्पताल, पटना में भर्ती महिला के साथ छेड़खानी एवं उसकी मौत की जांच रेंज आईजी पटना से कराने एवं इसके दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। मृतक महिला नालंदा जिला के हरनौत प्रखण्ड की रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका थी।

उन्होंने कहा है कि मृत महिला की पुत्री ने अपनी मां की मौत के बाद शास्त्रीनगर थाना में पारस अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करायी है जिसमें माँ का हाथ पैर बांध कर गलत हरकत करने का आरोप लगायी है। मृतक की बेटी ने आरोप लगायी है कि आवाज उठाना ही मौत का कारण बन गया।
भाकपा राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने राज्य सरकार से इस घटना की जांच रेंज आईजी से कराने, जांचोंपरांत घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने तथा मृत महिला के परिवार को मुआवजा एवं बच्चे-बच्ची की पढ़ाई एवं भरण-पौषण करने की मांग की है।