लॉकडाउन के बीच बनने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘चांदनी’

भोजपुरी सुपर स्‍टार पवन सिंह और लूलिया निधि झा स्‍टारर ‘भोजपुरी’ फिल्‍म बनकर तैयार है। यह भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म है, जो लॉकडाउन में बनी है। इस फिल्‍म की शूटिंग भी एक ही शेड्यूल में मुंबई और पटना में हुई है। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाइंस का विशेष ध्‍यान रखा गया, तब जाकर यह फिल्‍म पूरी हुई है।

फिल्‍म ‘चांदनी’ में पवन सिंह और निधि झा के साथ बृजेश त्रिपाठी और दीपक सिन्‍हा भी फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म का निर्माण माधुरी फिल्‍म्‍स के बैनर तले हुआ है, जिसकी प्रस्‍तुति मां अंबा फिल्‍म्‍स और फ्युचर विज इंटरटेंमेंट द्वारा की गई है। फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर छोटे बाबा हैं और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।

फिल्‍म को लेकर पवन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के बीच फिल्‍म की शूटिंग करना आसान नहीं था। फिर भी हमने कोशिश की और एक ही शेड्यूल में फिल्‍म को पूरा किया। यह फिल्‍म बेहद अच्‍छी और इंटरटेंनिंग बनी है। दर्शकों को भी फिल्‍म पसंद आयेगी। गाने भी फिल्‍म के शानदार हैं। देश में जब सिनेमाघर खुलेंगे, उसके बाद यह फिल्‍म रिलीज होगी। उम्‍मीद है दर्शकों का प्‍यार और दुलार हमें खूब मिलेगा।