रांची। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के एक मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने आज बेल दिया है। लालू यादव फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल के कैदी वार्ड में चारा घोटाला में सजा काट रहे हैं। हाईकोर्ट से बेल मिलने से लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी भी लालू यादव बाहर नहीं निकल सकेंगे। दुमका कोषागार घोटाला के एक मामले में अभी भी लालू यादव को बेल नहीं मिला है। इस कारण वे अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे।
चाईंबासा कोषागार घोटाले में मिला बेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाईबासा कोषागार घोटाले में झारखंड हाईकोर्ट ने आज लालू यादव को जमानत दे दी है। कोर्ट लालू यादव को उम्रकैद की आधी सजा काट लेने, ज्यादा उम्र व बिमारियों के कारण जमानत दी है। जमानत मिलने के बावजूद लालू प्रसाद यादव को अभी जेल में ही रहना होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि चारा घोटाला के दुमका कोषागार के मामले में अभी उनकी जमानत नहीं हो की है। उस मामले में लालू को सात साल की सजा मिली है, जिसमें आधी सजा नौ नवंबर को पूरी होगी। लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार कहते हैं कि इसके बाद जमानत याचिका दाखिल की जाएगी।