कोरोना से निपटने की सरकारी व्यवस्था अस्त व्यस्त : भारत भूषण मंडल

मधुबनी(गोपाल कुमार)। राजद विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण अपना पाव तेजी से बढ़ रहा है. अब तो शहर से लेकर गांव तक संक्रमण पहुंच चुका है. और हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है. स्वास्थ्य व्यवस्था इतना बदहाल है की उसपर कोई असर नहीं दिख रहा है. कोरोना संकट इतना भयावह रूप ले चुका है लाश उठाने वाला कोई नहीं मिल रहा है.

श्री मंडल ने बताया की इस तरह की व्यवस्था इस आपात स्थिति में इस मुल्क के लोगो ने नही देखा था. उन्होंने ने कहा की महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव लगातार अपनी ओर से सहयोग मुख्यमंत्री को दिया। इस संकट की घरी में हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार है. लेकिन सरकार अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है. इस पर पता चलता है की सरकार कितनी लापरवाह व संवेदनशील है.

श्री मंडल ने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना, लौकही एवम सभी अतिरिक्त केन्द्र में जाकर के वहा के प्रभारी से मिलकर के इस संकट की घरी में सबको सहयोग देने का निर्देश दिया. ताकि मरीजों का सही से इलाज हो सके एवं उनका निरंतर ध्यान रखा जाए।