नई दिल्ली(विद्या भूषण शर्मा)। केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस 2020 (ESE 2020) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कुल 302 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, यूपीएससी 2020 ईएसई रिजल्ट को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया गया है। लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2020 में और इसके इंटरव्यू मार्च और अप्रैल 2021 में आयोजित हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद उपलब्ध करा दी जाएगी। मार्कशीट को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
पूरा रिजल्ट यहाँ चेक करें
(https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR-EngMExam-2020-Engl-12042021.pdf)
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2020 परीक्षा को कुल 302 परीक्षार्थियों ने पास किया है। जिनका पूरा विवरण इस प्रकार है –
सिविल- 127 उम्मीदवार
मैकेनिकल- 38 उम्मीदवार
इलेक्ट्रिकल- 32
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन -75 उम्मीदवार
ऐसे चेक करें यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2020 का रिजल्ट
- सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट की होम पेज पर What’s New के ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए टैब UPSC Engineering Services Final Result 2020 पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पीडीएफ पर जाकर अपना नाम चेक करें।
- अभ्यर्थी चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर इसे भविष्य के लिए संभालकर रख सकते हैं।
जानिये किसने मारी बाजी
सिविल इंजीनियरिंग में गौरव कुमार वर्मा ने इस परीक्षा में टॉप किया है। इसके बाद इस सूची में प्रशांत सिंह और कुलदीप क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में चारुदत्ता मोहनराव ने बाजी मारी है। इसके बाद इस सूची में करकुते सन्मति शरदराव हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में शशांक और अभिषेक क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
इन शहरों में आयोजित हुई थी मुख्य परीक्षा
भारतीय इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा अहमदाबाद, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, आइजोल, इलाहाबाद, बगोदर, भोपाल, दिल्ली, दिसपुर, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, त्रिवेंद्रम और विशाखापत्तनम में हुई थी।