गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के जरिए लोगों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिए गए है। साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाकर लोगों को इसका पूर्वाभ्यास कराया गया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि डीजी फायर सर्विस के निर्देश पर अग्नि शमन सप्ताह मनाया जा रहा है जो प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
शिविर का नेतृत्व फ़ाग पंचायत की मुखिया रीता देवी ने किया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि बताए गए टिप्स को ध्यान में रखने योग्य है। ताकि किसी के घर मे आग लगे तो आसानी से बुझाया जा सके। मौके पर सरपंच रिंकू देवी, राकेश कुमार, मुन्ना ठाकुर, दिलीप सिंह, कुसुमलता देवी, ललिता देवी, मीणा कुमारी, विकास कुमार, रुनता देवी, राजनंदन त्रिगुणायत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।