बिहार बोर्ड की 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री ने इन परिणामों की घोषणा की है। गौरतलब हो, इस बार की परीक्षाओं में कुल 78.17 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इन नतीजों में टॉप 10 में कुल 101 विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें रोहतास के संदीप, जमुई की सुहाशिनी और जमुई की पूजा कुमारी ने क्रमश: संयुक्त रूप से टॉप किया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। आज जारी हुए परिणाम के अनुसार कुल विद्यार्थियों में से 4,13,087 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी, 5,00,615 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी, और 3,78,980 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।
फरवरी 2021 में आयोजित हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं परीक्षा की ‘आंसर की’ 20 मार्च 2021 को जारी की थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया था। जिसके बाद राज्य शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया था कि एक्सपर्ट्स द्वारा सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1) सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2) इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन सर्च करें
3) Bihar Board 10th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
4) इसके बाद अपना परिणाम चेक करें। इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।