पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। आईपीएल के तर्ज पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बिहार में पहली बार आयोजित हुई बिहार क्रिकेट लीग (BCL) के खिताबी मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने आज पटना पाइलट्स 3 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच दरभंगा डायमंड्स के अर्णव किशोर (3 विकेट) रहे, जबकि मैन ऑफ़ द सीरिज दरभंगा डायमंड्स के लिए दो – दो शतक लगा चुके बिपिन सौरव को दिया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस, बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन सोना सिंह, इलिट स्पोटर्स के प्रबंध निदेशक निशांत दयाल और गवर्निंग काउन्सिल के कन्वेनर ओम प्रकाश तिवारी मौजूद रहे।
इससे पहले राजवंशी नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम में खेले गये बिहार क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जहाँ बल्लेबाजी को उतरी पटना पाइलट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये. पटना पाइलट्स की ओर से मंगल महरुर ने 31 रन (30 बॉल, 1 चौका, 2 छक्का), सकीबुल गनी ने 25 रन (12 बॉल, 1 चौका, 3 छक्का) और सरमन निगरोध ने 25 रन (26 बॉल, 2 चौके) बनाये, जबकि अतिरिक्त रनों की संख्या 4 रही. वहीं, दरभंगा डायमंड्स की ओर से शब्बीर खान और अर्णव किशोर ने 3-3 खिलाडियों को आउट किया. एक – एक विकेट मो. इम्तियाज़ और प्रकाश बाबू ने भी लिया.
इसके बाद 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा डायमंड्स ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना कर ख़िताब अपने नाम कर लिया. दरभंगा डायमंड्स की ओर से सबसे अधिक रन बाबुल कुमार (37 रन, 25 बॉल, 3 चौके, 1 छक्का) ने बनाये. कुल अतिरिक्त रन 3 बने. पटना पाइलट्स की ओर से मोहित कुमार ने 3 विकेट, हिमांशु सिंह ने 2 विकेट, और समर कादरी व शशीम राठौर ने एक – एक खिलाडी को आउट किया, लेकिन वे मैच नहीं बचा सके और पटना पाइलट्स इस फाइनल मुकाबले में उपविजेता बनी.
BCL टी 20 के फाइनल मुकाबले में फील्ड अंपायर संजीव कुमार तिवारी और सुबीर बनर्जी थे. थर्ड अंपायर प्रशांतो घोष थे. मैच रेफरी रवि शंकर सिंह थे. BCL में अंगिका एवेंजर्स तीसरे और भागलपुर बुल्स चौथे स्थान पर रही. टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर हिमांशु सिंह रहे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने चेक और मोमेंटो दिया. मैन ऑफ़ द मैच अर्णव किशोर को बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन सोना सिंह ने चेक और मोमेंटो दिया. मैन ऑफ़ द सीरिज दरभंगा डायमंड्स के लिए दो – दो शतक लगा चुके बिपिन सौरव को इलिट स्पोटर्स के प्रबंध निदेशक निशांत दयाल ने चेक और मोमेंटो प्रदान किया.
वहीं, टूर्नामेंट की विजेता टीम दरभंगा डायमंड्स को गोल्ड मेडल, विनर्स चेक और ट्राफी बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव,पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने प्रदान किया, जबकि उपविजेता रही पटना पाइलट्स को सिल्वर मेडल, रनर्स चेक और रनर ट्राफी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ने दिया.
BCl Top Five बल्लेबाज
बिपिन सौरव (इनिंग 6, रन 299, एवरेज 59.80, स्ट्राइक रेट 186.88) दरभंगा डायमंड्स
सकीबुल गनी (इनिंग 6, रन 224, एवरेज 44.80, स्ट्राइक रेट 135.76) पटना पाइलट्स
मो. रहमतुल्लाह (इनिंग 5, रन 215, एवरेज 107.50, स्ट्राइक रेट 134.38)भागलपुर बुल्स
अश्विनी कुमार (इनिंग5, रन 172, एवरेज 43.00, स्ट्राइक रेट 126.47) अंगिका एवेंजर्स
मंगल महरुर (इनिंग 6, रन 164, एवरेज 27.33, स्ट्राइक रेट 123.31) पटना पाइलट्स
BCl Top Five गेंदबाज
शब्बीर खान (इनिंग 6, विकेट 11, इकॉनमी 6.83, एवरेज 14.91) दरभंगा डायमंड्स
शशि शेखर (इनिंग 5, विकेट 10, इकॉनमी 5.75, एवरेज 11.5) भागलपुर बुल्स
मोहित कुमार (इनिंग 5, विकेट 10, इकॉनमी 6.97, एवरेज 12.2) पटना पाइलट्स
विपुल कृष्णा (इनिंग 6, विकेट 9, इकॉनमी 7.25, एवरेज 19.33) दरभंगा डायमंड्स
शशीम राठौर (इनिंग 6, विकेट 8, इकॉनमी 6.65, एवरेज 16.63) पटना पाइलट्स