मधुबनी (गोपाल कुमार)। जिले के खुटौना में मंगलवार को पॉवर स्टेशन में आग लगने से बिजली गुल हो गई थी। पूरे इलाके में अंधेरा छा गया था। जिसके बाद आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय की पहल पर 24 घंटे के अंदर नया ट्रांसफर लगाकर विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।
जेई अभय कुमार के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि डमकलकर्मी भी बेअसर दिख रहे थे। बता दें कि इसमें 10 मेगा वाट का दो ट्राॅन्फर्मर लगा है। जिसमें एक धूधू कर जलता रहा और लोग देखते रहे गए।
कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने आगलगी की सूचना के बाद पाॅवर स्टेशन का जायजा लेकर विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी तथा उनके अथक प्रयास से महज 24 घंटे के अंदर ही मंत्री समक्ष ही नया ट्रांसफर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दिए गया।