नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रालोसपा के जदयू में विलय के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने पर मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सह रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे डॉ. शारदा शर्मा ने बधाई दी है।
उन्होने कहा कि श्री कुशवाहा रालोसपा का नेतृत्व करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय और रोजगार की लड़ाई लड़ रहे थे। सता में न होने के चलते उन्हे इसमें सफलता नहीं मिल रही थी। अब वें जदयू के साथ सता में आ गये है।
इससे जनता के लिए उनकी लड़ाई को ताकत मिलेगी। समाज का चैतरफा विकास हो सकेगा। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यानी लव को उपेन्द्र कुशवाहा जैसे सुलझे हुए राजनीतिज्ञ छोटा भाई कुश मिल गए जिससे जदयू में अब चट्टानी ताकत आ गई है।