गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के उत्तराखंड कॉलोनी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में रविवार को नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
इस दौरान कोरोना को देखते हुए 2 गज दूरी का पालन करते हुए मास्क पहने हुए परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 30 से 50 वर्ष तक की लगभग 100 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई। परीक्षा के बाद सभी उत्तीर्ण महिलाओं को प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा। वीक्षक ने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी महिलाएं साक्षर हो तथा अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वयं अपना विकास कर सकें। इन महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक चली।
परीक्षा में साक्षर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर देव कुमार सिंह, मो. शहाबुद्दीन, बृजमोहन सिंह, रघुनंदन पंडित, अजीत कुमार, जुबेर आलम, जयंती कुमारी, रीना देवी, रीना परवीन, , प्रभा कुमारी, रंजीत कुमार, तारेना खातून, मंजू कुमारी, आलमगीर आलम एवं दीपा कुमारी सहित कई लोगों ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग किया।