दानापुर/पटना। दानापुर में सेना द्वारा जबरन बंद लोदीपुर-चांदमारी रास्ते सहित सभी बंद रास्ते खोलवाने के लिए छात्रों एवं ग्रामीणों का 48 घंटे का भूख हड़ताल दानापुर प्रखंड के चांदमारी गांव में डीपीएस स्कूल के पास आज 22 सितंबर को 11बजे से शुरू हो गया। ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) एवं लोदीपुर-चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के बैनर तले भूख हड़ताल शुरू हो गया। भूख हड़ताल पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, राज्य परिषद सदस्य कुमार वैभव, मनीष कुमार, सोनू कुमार,धीरेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार बैठे हैं। अपनी मांगों से संबंधित बैनर एवं पोस्टर के साथ नारे लगा रहे थे।

हमारा सड़क हमारा अधिकार,लड़कर लेंगे अपना अधिकार, लोदीपुर-चांदमारी सहित सभी बंद रास्ते को खोलना होगा, रास्ते बंद होने से हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई छूटी-कौन है जिम्मेदार जबाव दो, कई मरीजों की जान गई-कौन है जिम्मेदार जबाव दो आदि रोषपूर्ण नारे लगाए। भूख हड़ताल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। छात्रों एवं ग्रामीणों के भूख हड़ताल के समर्थन में पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता भी पहुँचे और इस लड़ाई में पूरी तरह साथ देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि लोदीपुर-चांदमारी सहित इलाके के सभी बंद रास्ते को केंद्र व राज्य सरकार खोलवाए। रास्ता बंद होने से हजारों विद्यार्थियों की पढ़ाई छूट गई तो समय पर इलाज के अभाव में कई लोगों की जान चली गई। भविष्य में शाहपुर-दानापुर रास्ता, देवनाला होकर नया वैकल्पिक मार्ग सरकार बनवाए ताकि इस इलाके में सेना द्वारा अक्सर बंद किए जाने वाले रास्ते का स्थायी समाधान हो सके।
मौके पर एआईएसएफ के पटना जिला सचिव जन्मेजय कुमार,पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष भाग्य भारती, उमेश कुमार, पूर्व मुखिया जवाहर सिंह,रामा शंकर ,ललन कुमार सिंह,रामलगन राय,चन्द्रकला देवी, लालती देवी, रजनीश कुमार,शीला देवी, पुनीत कुमार,सुशीला देवी, रौशन सिंह राजपूत, निशा कुमारी, राजेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, आनंद कुमार, मनीष कुमार, अशोक कुमार, मंटू कुमार, ओम कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद, वेद प्रकाश, सोना देवी, सुभाष राय, नागेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।