सड़क सुरक्षा माह के तहत क्विज प्रतियोगिता संपन्न

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में रविवार को औरंगाबाद जिला समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन के प्रांगण में सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. प्रदीप कुमार ने किया। इस मौके पर अधिकारद्वय ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में ही नहीं बल्कि पूरे जीवन में सड़क सुरक्षा मानकों के तहत वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा हेतु विभागीय निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की सभी विद्यार्थियों से अपील की।

प्रतियोगिता में औरंगाबाद के रामलखन सिंह यादव काॅलेज, किशोरी सिंहा महिला काॅलेज, अनुग्रह नारायण सिंहा मेमोरियल काॅॅलेज, सच्चिदानन्द सिंहा काॅलेज, डीएवी स्कूल एवं अन्य विद्यालयों के कुल 55 छात्र एवं छात्राओं नें भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को 17 फरवरी को सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायगा। कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक उत्तम कुमार, लिपिक प्रवीण कुमार, कुमार प्रियांशु, आॅपरेटर श्याम कुमार सहित अन्य परिवहन कर्मी तथा आईडीटीआर के प्रशिक्षक आरके सिंह उपस्थित रहे।