देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव के केताकी गांव में महंथ पंचानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा स्थानीय संस्था भगवान भाष्कर सेवा समिति देव के आतिथ्य में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन औरंगाबाद के अनुमंडलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह एवं देव के उपप्रमुख मनीष पाठक ने किया। कैंप में ग्रामीण क्षेत्र के 800 से ज्यादा लोगो ने चिकित्सीय जांच कराया। इस क्रम में 63 लोगो को ईसीजी की भी जांच कर उचित सलाह प्रदान किया गया। शिविर में मेडिकल कॉलेज के पीआरओ भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में हृदय, नाक कान गला, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जेनरल फिजिशियन सहित कई विभाग के चिकित्सकों ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच की।
गौरतलब है कि भाष्कर सेवा समिति ने आग्रह कर पिछले साल देव के जयमंगलदास धर्मशाला में मेडिकल शिविर लगवाया था जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया था। भाष्कर सेवा समिति ग्रामीण क्षेत्र में संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का प्रचार प्रसार कर रही है। इसी क्रम में गत दिनों पूर्वी केताकी पंचायत के ढाबी में आग लगने से बलिराम भुईयां के पुत्र एवं पुत्री के निधन के पश्चात उत्पन्न परिस्थितियों के चलते प्रभावित परिवार को कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, कंबल, अनाजएवं नगद राशि देकर सहायता प्रदान किया गया। देव में छठ मेला के दौरान गंगा सह सूर्य महाआरती का भी आयोजन किया जाता है। शिविर के सफल आयोजन में केताकी पंचायत के मुखिया धीरेंद्र रंजन, दीपक कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, बंगाली प्रसाद सिंह, नवीन कुमार पाठक, विनोद कुमार सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, ऋतिक रौशन, ग्रामीण अंकुर गुप्ता, आनंद कुमार, भानु प्रताप, राहुल सोनी, मंटू, धर्मेंद्र, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार एवं राजा गुप्ता ने सराहनीय भूमिका निभायी।