- व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है राकेश गिरी, हथियार बरामद
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो) : उत्तर प्रदेश और बिहार पुलिस के लिए पिछले 12 साल से चुनौती बने कुख्यात अपराधी राकेश गिरि उर्फ बाबा को आखिरकार औरंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 50 हजार रुपये के इनामी इस अंतरराज्यीय अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट सहित यूपी और बिहार में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। औरंगाबाद के टॉप-10 अपराधियों में नंबर वन पर शामिल राकेश गिरि को पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र से धर दबोचा। उसके पास से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बिछाया जाल, असलहों के साथ पकड़ा गया अपराधी
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अम्बरीष राहुल ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश गिरि किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए मदनपुर थाना क्षेत्र में आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे देव-मदनपुर पथ पर आंजन मोड़ चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, एक वाई-फाई डोंगल, एक पिट्ठू बैग और एक बाइक बरामद की।
गिरफ्तारी के बाद राकेश गिरि ने संजय कुमार सिंह हत्याकांड सहित कई आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
संजय सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी
पिछले साल 30 नवंबर को नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सोनौरा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 संजय पांडेय के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की गई थी। एसआईटी ने पहले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था, और अब राकेश गिरि की गिरफ्तारी से इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया।
अंतरराज्यीय अपराधी पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
राकेश गिरि औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के अंकोरहा गांव का निवासी है। वह यूपी और बिहार में लूट, रंगदारी, धमकी, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े कई मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ औरंगाबाद नगर थाना, मदनपुर थाना, बारूण थाना, माली थाना, अम्बा थाना के अलावा उत्तर प्रदेश के मुगलसराय कोतवाली और चंदौली थाना में भी मामले दर्ज हैं। कुछ प्रमुख मामले इस प्रकार हैं:
- मदनपुर थाना: कैश वैन लूटकांड (कांड संख्या-173/13)
- औरंगाबाद नगर थाना: ज्वेलरी शॉप लूटकांड (कांड संख्या-116/14, 59/16, 376/18)
- उत्तर प्रदेश: मुगलसराय कोतवाली (कांड संख्या-254/18, 250/18) और चंदौली थाना (कांड संख्या-249/18)
12 साल से फरार था कुख्यात अपराधी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राकेश गिरि पिछले 12 साल से फरार था और लगातार पुलिस की नजरों से बचकर अपराध करता रहा। उसकी संपत्ति की कुर्की भी की जा चुकी थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। गुरुवार को मिली सूचना के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह सफलता हासिल हुई।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
राकेश गिरि की गिरफ्तारी को यूपी और बिहार पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी से न केवल संजय सिंह हत्याकांड का खुलासा हुआ, बल्कि कई अन्य मामलों में भी सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।
(आप हमें Facebook, X, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)