32 वर्षों का रिश्ता तोड़ लालू से अलग हुए रघुवंश, अस्पताल से मांगी माफी

विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। लम्बे समय से नाराज चल रहे RJD के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद व लालू प्रसाद से नाता तोड़ लिया है।

नई दिल्ली स्थित एम्स के बेड से लालू प्रसाद यादव को रघुवंश बाबू ने अपना इस्तीफा भेजा है। रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी के उपाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। लालू प्रसाद यादव को भेजी गई चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षो तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमा करें।

एम्स से लालू प्रसाद को लिखा गया रघुवंश बाबू का पत्र

डाॅक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह (जन्म 6 जून, 1946) भारत के चौदहवीं लोकसभा के सदस्य रहे। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। श्री सिंह ग्रामीण विकास मंत्रालय का कामकाज संभालते रहे। वे संप्रग सरकार में राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधित्व भी किया। श्री सिंह बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनकर सदन में गए थे।