- सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुई दुर्लभ सर्जरी,गंभीर बीमारियों के लिए जाने जाते हैं डॉ राजेश
- बिना चीर-फाड़ दूरबीन विधि से निकाला स्टोन
पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सूबे के सुविख्यात लेप्रोस्कोपिक व किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ राजेश रंजन ने किडनी के मुड़े हुए पाइप में स्थित स्टोन को निकालकर 11 साल के एक बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ कर दिया। इस दुर्लभ सर्जरी में कोई चीर-फाड़ नहीं की गयी और दूरबीन से ही स्टोन निकाला गया।
छपरा के किशन (बदला हुआ नाम) की दोनों किडनी एक ही तरफ थी। इसे फ्युज्ड क्रास्ड रेनल एक्टोपिया कहा जाता है। इसमें बच्चे की एक किडनी अपनी मूल जगह से हटकर दूसरी किडनी के नीचे जाकर जुड़ गयी थी। समस्या तब ज्यादा बढ़ गयी जब उसकी किडनी और पाइप दोनों में स्टोन बन गया। उसके पेट में काफी ज्यादा दर्द रहती थी। कभी-कभी यह दर्द उसे बेचैन कर देता था।
कई अस्पतालों में डॉक्टरों ने इस केस को लेने से इनकार कर दिया। तब उसके परिजन उसे लेकर सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार राजेश रंजन ने उस बच्चे का इलाज किया। उन्होंने दूरबीन के जरिए बिना किसी चीर-फाड़ के उसका स्टोन निकाला।
डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि किडनी या पाइप में स्टोन बनना या उसे निकालना अब सामान्य बात है मगर इस बच्चे के साथ समस्या यह थी कि उसका पाइप मुड़ गया था। इसके कारण स्टोन निकालना काफी मुश्किल काम था।
सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं के कारण यह ऑपरेशन बिल्कुल सफल रहा और बच्चा बहुत जल्द ठीक होकर घर चला गया। बच्चे के परिजनों ने तहे दिल से डॉ. कुमार राजेश रंजन और सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डॉ अमृता के साथ सभी अस्पताल कर्मियों को धन्यवाद दिया।