- मंत्री आलोक मेहता व आईपीएस विकास वैभव ने किया सम्मानित
- पटना के सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दूरबीन विधि से करते है मरीजों का इलाज
पटना : पटना के जाने माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन को आचार्य चरक सम्मान से सम्मानित किया गया है. उनके साथ सत्यदेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की निदेशक डा अमृता भी मौजूद थीं.
पटना के एक होटल में आयोजित चरक चिकित्सा सम्मान के तीसरे संस्करण में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया. बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री आलोक मेहता व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आईजी विकास वैभव ने उन्हें यह सम्मान दिया. समारोह में कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
सूबे के बेहतरीन लैप्रोस्कोपिक सर्जन हैं डॉ राजेश
बता दें कि डॉ. कुमार राजेश रंजन सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट हैं. लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में उनकी विशेषज्ञता है. हाल ही में उन्हें दिल्ली में बेस्ट यूरोलॉजिस्ट के सम्मान से सम्मानित किया गया था. डॉ राजेश अपनी कार्यकुशलता व जटिल से जटिल रोगों का लेजर टेक्नोलॉजी से सफलतापूर्वक इलाज करने के लिए जाने जाते हैं।