औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। साहित्य, कला एवं संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्यकुंज” द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर आगामी 13 सितम्बर को “हिन्दी के विकास में सोशल मीडिया की भूमिका ” विषय पर व्हाट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन विचार गोष्ठी आयोजित की गई है।
“साहित्यकुंज” के महासचिव एवं वरीय रचनाकार अरविन्द अकेला ने बताया कि विचार गोष्ठी का उद्धाटन वरीय कवि एवं श्री सीमेंट के महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र मोहन खरे करेंगे जबकि अध्यक्षता डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र एवं मंच संचालन वरीय रचनाकार अरविंद अकेला करेंगे।
श्री अकेला ने बताया कि विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरीय लेखक एवं पत्रकार रंजन कुमार सिंह, मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरीय प्रो. कुमार वीरेन्द्र, विशिष्ट वक्ता प्रो. ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. संजीव रंजन, इग्नू के लेक्चरर अजीत कुमार सिंह,अखिल भारतीय कल्याण समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, अवकाश प्राप्त वरीय शिव नारायण सिंह, दिल्ली की लेखिका श्रीमती अर्चना अनुप्रिया, नवादा जिला के वरीय पत्रकार मुकेश कुमार सिन्हा, कवि राम राय, धनंजय जयपुरी एवं नागेन्द्र दूबे केशरी होंगे।