अम्बा(औरंगाबाद)। कुटुम्बा प्रखंड के ग्राम पंचायत मटपा अन्तर्गत वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य विमलेश कुमार सिंह ने बीडीओ को आवेदन देकर शौचालय प्रोत्साहन राशि के भुगतान में हुई अनियमितता की जांच की मांग की है।
उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि सरईवार गांव निवासी मंटू कुमार दास सीएलटीएस के रूप में कार्यरत है। उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, आवेदन पर वार्ड सदस्य के हस्ताक्षर के बिना अपने स्तर से सत्यापन कर एक ही शौचालय पर तीन बार प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराया है। वार्ड सदस्य ने आवेदन में लाभुक का इंट्री स्टेटस तथा भुगतान स्टेटस संलग्न किया है।
वार्ड सदस्य ने बताया कि मंटू कुमार दास ने संयुक्त परिवार में रहते हुए पांच बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है। इसके विरुद्ध उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हो पाई है।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने की मांग की है।