पटना(आरती शर्मा)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नए मंत्री परिषद के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्णय के बाद राजभवन ने नए मंत्रियों के विभागों का औपचारिक घोषणा भी कर दिया। बता दें कि सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने 14 नेताओं को अपने साथ मंत्री मंडल में जगह दिया था। इसमें भाजपा के सात व जदयू के छह नेता शामिल थे। वहीं एक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा व एक वीआईपी के कोटे से मंत्री बनाए गए थे।
नीतीश कुमार- गृह विभाग, कानून व विजिलेंस, कैबिनेट, चुनाव और अन्य विभाग जो किसी भी मंत्री को नहीं सौंपे गए
तारकिशोर प्रसाद- वित्तमंत्री, पर्यावरण व वन विभाग, आईटी विभाग, डिजास्टर मैनेजमेंट, शहरी विकास विभाग
रेणू देवी – पंचायती राज विभाग, पिछड़े जाति उत्थान और EBC कल्याण, उद्योग विभाग
विजय चौधरी- ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, पार्लियामेंट्री अफेयर्स
विजेंद्र यादव – ऊर्जा, खाद्य और प्राधिकरण विभाग
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
शीला कुमारी – परिवहन विभाग
संतोष मांझी – सिंचाई विभाग, एससी/एसटी कल्याण विभाग
मुकेश सहनी – पशुपालन और मत्स्य विभाग
मंगल पांडेय – स्वास्थ्य, पथ निर्माण, कला एवं संस्कृति विभाग
अमरेंद्र प्रताप सिंह – कृषि विभाग, कोऑपरेटिव, गन्ना विभाग
रामप्रीत पासवान – PHED विभाग
जीवेश मिश्र – टूरिज्म, लेबर और माइन्स विभाग
रामसूरत राय – रिवेन्यू, कानून विभाग