भाजपा सांसद सुशील सिंह को भोजपुर का पुराना पता याद करायेंगे नवीनगर के नवनिर्वाचित विधायक

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नवीनगर से राजद प्रत्याशी विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह ने दो बार लगातार विधायक रहे विधायक रहे जदयू उम्मीदवार वीरेन्द्र कुमार सिंह को करीब 20000 वोट से पराजित करने के बाद कहा कि 20 हजार प्लस का मारजिन बहुत बड़ी जवाबदेही है। नवीनगर की जनता ने मुझ पर विश्वास किया है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। जो समस्याएं है, जो चुनावी वादे है, उसे पूरा करने का काम करुंगा। औरंगाबाद जिले की जनता को धन्यवाद है जिन्होंने जिलें की सभी छह सीटें हमलोगों को देने का काम किया है।

http://औरंगाबाद में एनडीए का सुपड़ा साफ, सभी छः विधानसभा सीटों पर महागठबंधन को मिली सफलता

उन्होने औरंगाबाद के भाजपा सांसद द्वारा चुनावी सभा मे दिए गए बयान के बारे में कुरेदे जाने पर कहा कि नबीनगर ही नही बल्कि पूरे जिले की जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। अगर थोड़ा सा भी शर्म होगी तो सांसद सुशील सिंह रिजाइन करेंगे।

जहां तक मेरी बात वे करते है, अगर सुई की नोक भर भी यह साबित कर दें कि मैंने अपने ममहारा की जमीन रखी है, तो आज मैं इस चुनाव के सर्टिफिकेट लेने से इनकार कर दूंगा लेकिन मैं साबित कर सकता हूं कि जिस कोठी में वे रहते है वो भोजपुर का नही है, बढ़का गांव का नही है, कब्जा कर वह यहां बैठे हुए है। उनको अपने से इस जिले को छोड़कर जाना पड़ेगा, मैं 2024 में महागठबंधन की ताकत से झुकाकर उन्हे वापस भोजपुर के का जो पता भूल गए है, उस एड्रेस को याद करा दूंगा।