नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर प्रखंड के जयपुर में महाकाली पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम केे अंतिम दिन गुरूवार को कार्यक्रम का उद्घाट्न वयोवृद्ध चंद्रधन सिंह, सुदामा सिंह, पूर्व निर्देशक हरिद्वार सिंह और प्रधान निदेशक घनश्याम पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच का संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया।
55वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में तीसरे दिन देवी जागरण का आयोजन किया गया। देवी जागरण में भोजपुरी लोकगायक निरंजन विद्यार्थी, उभरता हुआ भोजपुरी गायक पवन बाबू और भोजपुरी लोक गायिका प्रियंका सिंह भास्कर ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के शुरुआत में अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह द्वारा 2 दिनों से चले आ रहे नाटक में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। देवी जागरण के शुरुआत में शिक्षक संघ के नेता अशोक पांडेय ने दर्शकों के बीच उपस्थित गायकों का परिचय कराया और कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी कलाकारों को अंग वस्त्र और फूल माला से स्वागत किया गया।
भोजपुरी गायक निरंजन विद्यार्थी ने गीत-“बानी असरे में हो माई आजई तू सभा बीच लाज के बचा जईतू” से शुरू किया तो दर्शक झूमने पर मजबूर हुए। गायक पवन बाबू और प्रियंका सिंह भास्कर ने “अमावा लगवला पिया हो महुआ लगवला” गीत शुरू किया तो उपस्थित दर्शक खड़े होकर झूमने लगे। दोनो ने दर्शकों के बीच जाकर कई गीतों की प्रस्तुति दी। इसी गांव के गायक कुंदन सिंह ने भी गानों की प्रस्तुति दी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में छठ गीत गाकर उपस्थित गायकों ने सभी को छठ की बधाई दी। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सचिव रामानुज सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम सिंह, उप कोषाध्यक्ष मिथुन सिंह, प्रधान निर्देशक घनश्याम पाण्डेय, सह निदेशक राहुल सिंह, रमेश चौधरी, राजू पाण्डेय, उप सचिव भोला भीम सिंह, रोहित कुमार, हिमांशु चक्रपाणि, संतोष सिंह, भानु सिंह, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, अली सिंह, सहित कमेटी के तमाम नौजवान साथी सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे।