बालक के अपहरण मामले में पांच के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)।रफीगंज प्रखंड के कपूर बिगहा गांव निवासी मिथिलेश यादव ने अपने साढ़ू के 9 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का अपहरण किये जाने के मामले में गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।

पीड़ित ने थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि साली की मृत्यु के बाद 6 माह के साढ़ू का लड़के सोनू कुमार को मैंने अपने पास रख लिया था। उसका पालन पोषण मैं ही कर रहा था। दो माह पूर्व गांव के ही भोला यादव ने अपने दुकान से कुछ सामान चोरी कर खा जाने का आरोप लगाया। इस मामले में मुझसे पांच सौ रुपये जुर्माना लिया गया था। फिर सोनू पर गांव के ही सुरेंद्र यादव के दुकान से 50 हज़ार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया गया। इसकी खबर पुलिस को दी गयी। पुलिस ने सोनू की तलाशी ली। तलाशी में सोनू के पास से मात्र 15 रुपये ही बरामद किया गया जबकि सुरेंद्र यादव द्वारा 50 हज़ार रुपये, एलईडी टीवी का पार्ट्स खोलने का आरोप लगाया गया था। सुरेंद्र यादव, रवि यादव, भोला यादव, राजेश यादव, विजेंद्र यादव द्वारा कहा जाता था कि लड़का को हटा दो। रवि कुमार द्वारा 15 हज़ार रुपये का दंड मांगा जा रहा था। मुझे धमकी दिया गया कि दंड दे दो नहीं तो इस लड़के को मार देंगे।

20 सितम्बर से लड़का शाम 05 बजे से लापता है। सभी जगह खोजबीन किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मुझे विश्वास है कि उक्त आरोपियों द्वारा ही सोनू का अपहरण किया गया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।