औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। टिकट नहीं मिलने पर जदयू से बगावत कर ओबरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने से एनडीए को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए जदयू ने चंद्रवंशी नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है। मैदान में उतरे चंद्रवंशी नेताओं ने रविवार को पार्टी प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में तरार और मनार में जनसंपर्क किया।
इस दौरान जदयू के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, ओबरा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी, पिछड़ा वर्ग आयोग पूर्व सदस्य अरुण चंद्रवंशी, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, नवीन चंद्रवंशी, डॉ. सतीश चंद्रवंशी एवं बीजेपी के महामंत्री मार्कंडेय चंद्रवंशी आदि आदि दर्जनों अति पिछड़ा समाज के नेताओं ने जनसंपर्क कर अपने समाज के लोगो से जदयू प्रत्याशी के पक्ष में एकमुश्त वोट करने का निवेदन किया। नेताओं ने कहा कि उन्होने नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले रखा है। इसी संकल्प के साथ वे चुनाव अभियान का संचालन कर रहे हैं।