- औरंगाबाद में भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उड़ गयी नियमों की धज्जियां
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में पहली बार आयोजित हो रही भाजयुमो की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शनिवार को कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गयी। बैठक में भाग लेने पहुंचे बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने कोरोना गाइड लाईन का पालन नही किया। रही सही कमी कार्यकर्ताओं ने भी पूरी कर दी और उनके द्वारा भी कोविड प्रोटोकॉल की ऐसी की तैसी कर दी गई।
हद तो यह है कि बिहार सरकार कोविंड-19 को लेकर लगातार लोगो से घर मे रहने और बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील कर रही है। सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग की बातें हो रही है। उसी सरकार में भागीदार भाजपा नेताओं ने कोरोना नियमों की धज्जी उड़ाई। इतना तक कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी तक यह कहते रहे है कि कोरोना अभी गया नही है। यहां तक कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का भी डर लोगो को सत्ता रहा है। इन सबके बावजूद बिहार सरकार के भाजपाई मंत्रियों ने यहां भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अपनी ही सरकार के कानून की धज्जियां उड़ा दी।
बैठक में न तो मंत्रियों ने मास्क लगाए और न ही वहां बैठे कार्यकर्ताओं ने। सभी ने समान रूप से सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई। यहां तक कि कोरोना का ज्ञान बांटने वाले सुशील मोदी के चेहरे पर भी मास्क नही दिखा। ऐसे में अब तो यही कहना पड़ेगा कि भाजपा नेताओं की नजर में कोरोना अब बिहार में समाप्त हो गया है। हालाकि सवाल यह भी है कि क्या कानून केवल जनता के लिए है और इसके दायरे में मंत्रीगण नही आते है। अगर कानून सभी के लिए एक है तो ऐसे मंत्रियों तक कानून का हाथ क्यो नही पहुंचता है, जो कोरोना गाइड लाईन की धज्जियां उड़ाते फिर रहे है।