पप्पू यादव की रिहाई व महंगाई समेत पांच सूत्री मांगों को ले जाप की दो दिवसीय भूख हड़ताल आरंभ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई एवं बढ़ती महंगाई समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर पार्टी की औरंगाबाद जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष भोला यादव के नेतृत्व में शहर के दानी बिगहा में दो दिवसीय भूख हड़ताल सोमवार से आरंभ कर दिया है। भूख हड़ताल पर बैठे जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे की भूख हड़ताल कर रहे है।

हमारी मांगों में बढ़ती मंहंगाई पर रोक लगाने, बाढ़ प्रभावितों के बीच पर्याप्त राहत कार्य चलाने, ओबीसी आरक्षण जारी रखने, सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने एवं पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अविलंब रिहाई शामिल है। कहा कि पूरे बिहार में जाप कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर है। इसके बावजूद अविलंब पप्पू यादव की रिहाई और बढ़ती महंगाई पर जल्द कोई निर्णय नहीं हुआ तो भूख खड़ताल और व्यापक रूप से जगह-जगह किया जाएगा।

हड़ताल के दौरान धरना पर बैठने वालो में जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, जाप के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू यादव, युवा जाप के प्रदेश सचिव उमेश यादव, कार्यालय सचिव रामजन्म यादव, छात्र जाप के जिलाध्यक्ष अमन कुमार उर्फ पप्पू, छात्र जाप के प्रदेश सचिव पंकज कुमार यादव, जाप सेवा दल के जिलाध्यक्ष सुभाष, लल्लू सिंह, गुड्डू कुमार, सुजीत कुमार, पप्पू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, कुंदन कुमार, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार, अरविंद भगत, बजरंगी सिंह, धर्मेंद्र यादव, अरुंजय शर्मा, मनोज कुमार दुबे, शिवनंदन यादव, कार्यालय सचिव रामजन्म यादव, मिथलेश यादव, ललन यादव, आनन्द कुमार, सुनील कुमार, सुभाष कुमार राय, बिक्कू कुमार यादव एवं जयप्रकाश पासवान सहित कई शामिल है।