औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में 17 से 20 जुलाई तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे तथा 17, 18, 19 और 20 जुलाई को 3-5, 10-12, 20-25, और 7-10 एमएम की हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तापमान में गिरावट भी होगा। इस समय 16, 17, 18, 19 और 20 जुलाई को अधिकतम तापमान 34, 35, 33, 29 और 28 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 25, 26, 23, 22 और 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है।
किसान खेत में मेड़ बनाकर बारिश के पानी का संरक्षण करें। जिन किसानो के धान का बिचड़ा 25-30 दिन का हो गया है, वे इस बारिश के पानी का लाभ उठाकर धान की रोपाई करें। सब्जी तथा दूसरे फसल में अगर जलजमाव हो जाये तो खेत से इसके लिए मेड़ काटकर जल निकासी का प्रबंध करें। आम और अमरूद के नए बगीचा लगाने के लिए यह मौसम अनुकूल है। यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे ने दी।