औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में इंडोर स्टेडियम की मरम्मत एवं नगर भवन के जीर्णोद्धार से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में बैडमिंटन एसोसिएशन के अनुरोध पर एसोसिएशन के सहयोग से एक टूर्नामेंट कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही इंडोर स्टेडियम में नवनिर्मित जिम को आम जनता के लिए खोलने का निर्देश दिया गया। इसके बाद नगर भवन के जीर्णोद्धार की स्थिति पर चर्चा की गई।
जिला नजारत उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जल्द ही इसे पूर्ण करा लिया जाएगा। बैठक में औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार, बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।बैठक के बाद जिला पदाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया एवं इसके रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं मॉडर्न जिम का भी निरीक्षण किया एवं किए गए कार्य से संतुष्ट हुए।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद डॉ. प्रदीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने दानी बीघा अवस्थित सत्येंद्र नारायण पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं इसकी साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी औरंगाबाद सुशील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।