सेंसर पर फिंगर प्रिंट मैच नही करने से राशन के लिए बाबुओं का चक्कर काट रहे 90 वर्षीय बुजुर्ग

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। फिंगर प्रिंट सेंसर पर अंगुलियों का निशान नहीं मैच होने के कारण गोह के बुधई खुर्द गांव के 90 वर्षीय बुजुर्ग राजू यादव राशन पाने के लिए पिछले पांर्च माह से सरकारी कार्यालयों के बाबुओं का चक्कर काट रहे हैं।

https://liveindianews18.in/contractor-did-not-get-the-work-done-complaint-in-police-station/

वें लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार से मिलने वाले मुफ्त अनाज से भी वंचित रहे। बुजुर्ग ने बताया कि पिछले 5 माह से पॉस मशीन में उनके अंगूठे का निशान नहीं लग रहा है। इस कारण जन वितरण प्रणाली का विक्रेता उन्हे राशन नही दे रहा है।

कहा कि राशन के अभाव में दूसरे से मांगकर गुजर बसर कर रहे हैं। इसी गांव के 72 वर्षीय राजेश्वर यादव लकवा से पीड़ित हैं। उन्हें भी दुकानदार राशन कार्ड में नाम नही होने का हवाला देते हुए 2 वर्षो से राशन नही दे़ रहा है। बुजुर्ग चक्कर काटते थक चुके है।