NSTPS में धूमधाम से मना 77वां स्वतंत्रता दिवस

नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी एनटीपीसी लि. के नबीनगर स्थित नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन(एनएसटीपीएस) में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक(सीजीएम) चंदन कुमार सामंता ने झंडोतोलन कर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्र गान गाया। इस दौरान परियोजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में सीजीएम ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होनें कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव एवं आत्म सम्मान का दिन है। आज के दिन हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिनके त्याग एवं बलिदान से भारत आजाद हो कर एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतांत्रितक गणराज्य बना।

सीजीएम ने कहा कि औद्योगिक विकास एवं भारत को शक्तिशाली तथा समृद्ध राष्ट्र के रूप में विकसित करने में एनटीपीसी की अहम् भूमिका है। राष्ट्र विकास तथा विद्युत के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही एनटीपीसी ने स्थानीय विकास को भी बढ़ावा दिया है। बिजली उत्पादन के अपने प्राथमिक कार्य के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचनाएं, महिला सशक्तिकरण समेत अनेक सामाजिक मुद्दों पर एनटीपीसी ने विकासात्मक कार्य किए है।

कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के द्वारा नृत्य-संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। इस मौके पर जीएम एके पपनेजा, जीएम आई श्रीनिवास, जीएम आरपी अग्रवाल, स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा राखी सामंता, उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आभा पांडेय समेत सीआईएसएफ के अधिकारीगण, सुरक्षा कर्मी एवं अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक, स्थानीय लोग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।