Covid-19 के गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर 24 घंटे में 533 वाहन जब्त, 16 लाख रुपये वसूला जुर्माना

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कोविड-19 (Covid-19) के गाइडलाइंस का पालन नहीं करना वाहन चालकों को महंगा पड़ रहा है। बिहार पुलिस ने पिछले 24 घंटे में ऐसे लावरवाह वाहन मालिकों के 533 वाहन जब्त करते हुए उनसे 16 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 01 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है।

पटना में ट्रैफिक व्यवस्था की प्रतिकात्मक तस्वीर।

पिछले 24 घंटे में 533 वाहन जब्त किये गये हैं और 16 लाख 40 हजार 200 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस दौरान 01 कांड दर्ज किया गया है और 05 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 89 कांड दर्ज किये गए हैं और 165 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 21,274 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 05 करोड़ 93 लाख 21 हजार 320 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,366 व्यक्तियों से 02 लाख 18 हजार 300 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।

इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,59,071 व्यक्तियों से 79 लाख 53 हजार 550 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।