मंज़ूराही गांव में हुई हिंसक झड़प मामले में 45 नामजद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव में सोमवार को दो समुदाय के बीच हुई हिसक झड़प एवं पथराव मामले में दोनों तरफ से थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों समुदाय से 45 नामजद अभियुक्त बने हैं।

प्रभारी थानाध्यक्ष हीरानंद झा ने बताया कि पहली प्राथमिकी मनीष कुमार के बयान पर दर्ज हुई है। सुंदर भुइयां, सरुप राम, उषा देवी, जयकुमार राम, उदय कुमार, सिद्धेश्वर राम, बिगु राम, धीरेंद्र कुमार, फूलेंद्र राम उर्फ गोरा, बड़न भुइयां, विशाल कुमार, संटू कुमार, राणा कुमार, सुधु राम, बसल पासवान, सोनू पासवान नामजद अभियुक्त बने हैं। दूसरी प्राथमिकी बिगन राम के बयान पर दर्ज की गई है जिसमें 30 नामजद अभियुक्त बने हैं। सुशील कुमार सिंह, विनोद कुमार, बिक्रम कुमार, पुष्कर कुमार, पंकज कुमार, सुलभ कुमार, गोलू कुमार, रविद्र सिंह उर्फ ललू, घनश्याम कुमार, मनीष सिंह, विशाल कुमार सिंह, जनील सिंह, आयुष कुमार, सौरभ कुमार, प्रिस कुमार, कुणाल कुमार, गोरा सिंह उर्फ रंजन सिंह, गौतम सिंह, नागेंद्र सिंह उर्फ आपी, अभिषेक कुमार उर्फ बिटू, गोलू सिंह, सनी कुमार, गुड्डू सिंह, नीरज कुमार, मुनी सिंह, जीतेंद्र सिंह, गौतम कुमार, टवेरा सिंह, नवीन कुमार, विवेक कुमार सिंह अभियुक्त बने हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी गांव में पुलिस कैंप किए रही। तनाव को देखते हुए पुलिस यहां कैंप कर रही है। पूरे दिन थाना की गश्ती होती रही। बताया कि मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव की रंजिश को लेकर गांव में तनाव चल रहा है। अबतक दो बार दोनों समुदाय के लोग आपस में मारपीट एवं पथराव कर चुके हैं। गांव में शांति को लेकर मंगलवार को विधायक आनंद शंकर सिंह पहुंचे और दोनों समुदाय के ग्रामीणों से बात कर शांति से रहने की अपील की है।