औरंगाबाद में अबतक 4486 लोगो को लगा कोरोना का टीका

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के आदेश के आलोक में प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही बड़े पैमाने पर प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमण की जांच की जा रही है। 

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि अबतक जिले में कुल 4486 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका दिया गया है। इसमें 4058 व्यक्तियों को प्रथम  डोज एवं 428 व्यक्तियों को टीकाकरण का दूसरा डोज दिया गया है। सभी टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क टीका दिया जा रहा है। जिलेवासियों से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति एवं योग्य जो भी नागरिक हैं, उनके लिए यह बेहतर अवसर है।

अपने निकट के केंद्रों पर जाकर टीका ले सकते हैं। साथ ही घर से जब भी किसी काम से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।