औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शराब के उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं बिक्री के विरुद्ध छापेमारी में औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 3828 लीटर अंग्रेजी शराब, 128 लीटर देशी शराब एवं 525 लीटर स्प्रीट जब्त किया गया है। साथ ही 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मदनपुर थाना द्वारा 525 लीटर स्प्रीट एवं 01कार तथा 02 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। रफीगंज थाना द्वारा 108 लीटर देशी शराब बरामद एवं 03वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
दाउदनगर थाना द्वारा 40 लीटर देशी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। ओबरा थाना द्वारा 3828 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है एवं 01 हाईवा जब्त किया गया है।