1603 लीटर अवैध शराब बरामद, आधा दर्जन कारोबारी गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान में रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी के  दौरान 1603 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद किया गया है। साथ ही आधा दर्जन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है और शराब परिवहन में लगे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया है।

बरामद सामग्रियों में 0.525 लीटर अंग्रेजी शराब, 33 लीटर देशी शराब एवं 1575 लीटर कच्चा स्प्रीट शामिल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओबरा थाना द्वारा 1575 लीटर स्प्रीट, 01 पिकअप वैन जब्त किया गया एवं एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। कासमा थाना द्वारा 15 लीटर देशी शराब जब्त किया गया एवं एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। मदनपुर थाना द्वारा 15 लीटर देशी शराब जब्त किया गया।

खैरा थाना द्वारा 3 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। हसपुरा थाना द्वारा 0.525 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया एवं दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। माली थाना द्वारा एक व्यक्ति को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अंबा थाना द्वारा एक व्यक्ति को शराब सेवन  करने के आरोप में  को गिरफ्तार किया गया।