मधुबनी (गोपल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के कमलपुर गांव स्थित एक खेल के मैदान में सोमवार को कमलपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद के उपाध्यक्ष मो० मेराज आलम ने पहला बैटिंग कर किया। यह मैच खुटौना बनाम आंध्राठाढी के बीच मैच खेला गया।
खुटौना टीम के कप्तान उदय शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए आंध्राठाढी के टीम को क्षेत्र रक्षण के लिए छोड़ा गया। खेल शुरू होने से पहले स्कूली बच्चो ने राष्ट्रीय गीत पर कदम से कदम मिलाकर उपाध्यक्ष श्री आलम समेत अन्य लोगो का अभिवादन किया। खेलो की शुरुआत उपाध्यक्ष ने पहली बैटिंग कर किया।