औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। युवा लोजपा(राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने अपराधियों के हमले में घायल दाउदनगर थाना के दारोगा वीरेंद्र पासवान की मौत पर गहरी संवेदना जताई है।
कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय और मर्माहत करनेवाली है। मैं दिवंगत दारोगा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि एवं नमन करता हूं। ईश्वर से कामना है कि पीड़ित परिवार के लिए दुःख सहने की शक्ति दे। हम सभी उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे। कहा कि वीरेंद्र पासवान बहुत अछे इंसान थे और लोगों कीे काफी मदद किया करते थे। क्षेत्र में किसी तरह की घटना होती थी तो मैं भी बात कर उन्हें समाधान करने को कहता था।
मेरी लोगों से अपील है कि प्रशासन और पब्लिक आपस में समन्वय बनाकर अच्छा काम करे तभी कुछ अच्छा हो सकता है। कहा कि घटना में जो भी लोग दोषी हो, उन सभी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएं। कहा कि बिहार में सुशासन का राज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न हीं किसी को फंसाते है और न हीं किसी को बचाते है, जो भी व्यक्ति दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।