रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के खेल मैदान में युवा कबड्डी क्लब द्वारा प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि जाप के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, जिला पार्षद शंकर यादुवेंदु, आसिफ शाह, विकास कुमार, सपा जिलाध्यक्ष डॉ. तुलसी यादव, राजद नेता शहजादा शाही, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, चैबड़ा पंचायत के मुखिया संजय कुमार, कजपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत कुमार यादव, उप मुखिया ओम प्रकाश भारती, कौशल चंद्रवंशी एवं संजीव पासवान शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम बुद्ध मार्केट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने की जबकि संचालन समाजसेवी राजू गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत भूमि पूजन के बाद खिलाड़ियों, अतिथियों एवं दर्शकों ने राष्ट्रगान गाकर किया। आयोजक छात्र नेता पप्पू यादव ने बताया कि पहला मैच रफीगंज जूनियर टीम एवं करमा टीम के बीच खेला गया, जिसमें रफीगंज जूनियर टीम ने 3 पॉइंट से लीड कर जीत हासिल की। इसके बाद की प्रतियोगिता रफीगंज सीनियर कबड्डी टीम एवं भादवा टीम के बीच खेली गई, जिसमें रफीगंज सीनियर कबड्डी टीम ने 23 पॉइंट से जीत हासिल की।
फाइनल मैच रफीगंज सीनियर कबड्डी टीम एवं जूनियर कबड्डी के बीच खेला गया। सिनियर टीम विजेता बनी। 25 पाईंट से जीत हासिल की। प्रभात कुमार को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर ऑलराउंडर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। अभिजीत कुमार को रेटर के लिए कप देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजक पप्पू यादव ने कहा कि छोटी मोटी खामियां हुई लेकिन कार्यक्रम सफल हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक दुबे, इंदल कुमार मंडल, विनोद कुमार, राजू गुप्ता का अहम योगदान रहा। इस मौके पर शुभम सिंह, फहद शाही, डॉ. विकास कुमार, डॉ. विवेक कुमार, अभय कुमार, सक्रिय सदस्य मो. अमन रजा, मो. नाजिश, रविकांत कुमार, रवि रंजन कुमार, राजू कुमार, मो. दानिश, मो. दिलशाद, मो. अरमान, आरजू मिश्रा, प्रांशु सिंह राजपूत उर्फ लाला, रोहन गुप्ता, राहुल गुप्ता, किशु गुप्ता, पंकज कुमार ठाकुर, संकेत कुमार यादव, दीपक चैधरी, आलोक चैधरी, मनीष चैधरी, मंटू कुमार, प्रिंस यादव, नीरज यादव, कुंदन कुमार यादव, पिंटू चैहान, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार, दिपु यादव, रिशु सिंह राजपूत, उज्ज्वल मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।