कार्यकर्ताओ ने कहा युवाओं के लिए हमेशा आगे रहते हैं राहुल
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी के (छात्र )जिला अध्यक्ष राहुल सिंह को नवीनगर प्रखंड कार्यान्वयन समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर युवाओं मे काफी उत्साह है। राहुल सिंह कस्तूरी कर्मा गांव के रहने वाले हैं। राहुल सिंह के मनोनयन पर हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार चौबे, जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह, वरीय नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व भाजपा नेता उज्जवल सिंह रिशु, युवा प्रदेश सचिव नवनीत राय, शिक्षक विशाल कुमार, संजीव कुमार, सिंटू कुमार समेत दर्जनों युवा समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है। राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे ने कहा कि राहुल सिंह पार्टी के समर्पित, कर्मठ एवं सक्रिय सदस्य हैं। राजनीति एवं सामाजिक कार्यों में युवाओं को बढ़-कर कर भाग लेने की जरूरत है। राहुल सिंह जैसे युवा नई सोंच और ऊर्जा के साथ सामाजिक परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बीस सूत्री सदस्य के रूप में राहुल सिंह अपने कर्तव्य एवं दायित्वों की पूर्ति करेंगे। नबीनगर प्रखंड क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी और युवाओं में समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। राहुल सिंह ने हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सह औरंगाबाद जिला प्रभारी मंत्री संतोष सुमन सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि नबीनगर के विकास हित में जो भी योजना बनाई जाएगी उसे हम हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। अपनी पार्टी के उसूलों पर चलते हुए समाज के वंचित लोगों की आवाज बनकर उनके अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे।