दस लीटर देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

अम्बा (कुटुम्बा )अंबा थाना की पुलिस ने नेशनल हाईवे 139 पर धनीवार के समीप से गुरुवार की दोपहर 11:45 बजे शराब के साथ दो युवक को रफ्तार किया। युवक की पहचान एरका गांव निवासी जयंत कुमार एवं विजय शर्मा के रूप में हुई है। दोनों प्लैटिना बाइक पर सवार होकर हरिहरगंज की तरफ से आ रहे थे उसी क्रम में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जांच के क्रम में उनके पास से दस लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया की मध् निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।