बारूण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। 8वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में बारुण स्थित नवोदय विद्यालय कैंपस में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी मनोरमा कुमारी, जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया एवं थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के आयोजक क्लब के संजीत कुमार एवं हेमंत मथुरिया द्वारा आगत अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य एवं अंचलाधिकारी ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। नियमित योग करने से लोगों में शारीरिक स्वस्थता आती है। उन्होंने कहा कि योग से मन और दिमाग शांत रहता है। बीमारियों से बचाव होता है। योग शरीर को लचीला बनाए रखता है और फिट रहने में मददगार होता है। योग तनाव को कम करने में सहायक होता है। इसलिए लोगों को योग को दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए और योग करने की आदत बनानी चाहिए ताकि लोग नियमित योग कर स्वस्थ रह सकें।
इसके बाद योग प्रशिक्षक स्वामी अग्निप्रेम ने पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन, पीठ के बल लेटकर अर्द्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, विपरीतकर्णी आसन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन आदि का योगाभ्यास कराया एवं योग से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया। आयोजक ने बताया कि योगाभ्यास में बारुण के विभिन्न युवा मंडल, कोचिंग संस्थान से सैंकड़ो लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल नवीन कुमार, प्रभात कुमार, अभाविप के नगर अध्यक्ष रंजन कुमार, पूर्व नगर मंत्री अभिमन्यु पांडेय, ज्ञान रंजन, अंजली पांडेय, राष्ट्रीय युवा कोर प्रयाग कुमार, पंकज कुमार एवं नीतीश कुमार आदि उपस्थित रहें।