गंगटी में दो साल से नल जल योजना का काम अधूरा

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के मलहद पंचायत के गंगटी वार्ड नंबर-4 में सात निश्चय योजना का कार्य अधूरा पड़ा है।

ग्रामीणों के अनुसार नल जल योजना की शुरुआत 2 वर्ष पहले हुई थी लेकिन अबतक जल मीनार के लिए स्ट्रक्चर खड़ा नही हुआ है। न ही अब तक टंकी बैठाई गई है। कुछ घरों में टोटी बैठाई गई है तो कुछ में अभी बाकी है।

ग्रामीणों के अनुसार गंगटी गांव में पानी की भारी किल्लत भी है। यहां के लोग बूंद बूंद पानी के लिए मुहताज है। इस मामले में मुखिया दीपक पासवान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खुद वार्ड सदस्या व सचिव के कारण अभी तक कार्य पूरा नही हो सका है।