खैर की अवैध लकड़ी लदी ट्रक जप्त, चालक फरार

अम्बा (औरंगाबाद)। महाराजगंज वनक्षेत्र में कार्यरत कर्मियों ने शुक्रवार की दोपहर 11:30 बजे एरका नहर के समीप से अवैध लकड़ी लदे ट्रक को जप्त किया। तस्कर ट्रक में खैर की लकड़ी भरकर नहर के रास्ते तस्करी को अंजाम दे रहे थे। उसी क्रम में वन विभाग के कर्मियों ने ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि इस कार्यवाही में वन कर्मियों को चकमा देकर ट्रक चालक फरार हो गया। वनपाल रौनक कुमार ने बताया कि ट्रक पर लाखो रुपए की लकड़ी लदी हुई थी। इस कार्यवाही में वनपाल रौनक कुमार, वनरक्षी मोहम्मद साबीर, वनरक्षी महेश कुमार तथा माली अरविंद कुमार सिन्हा शामिल थे।