औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव में महिलाओं के मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जीविका से जुड़ी हुई हर समुदाय की महिलाएं लोगों को जागरूक करने में जुटी है। इसी क्रम में बुधवार को रफीगंज, हसपुरा, मदनपुर, बारुण एवं अन्य सभी प्रखंड के जीविका समूह से जुड़ी हुई सैंकड़ो महिलाओं ने अपने हाथों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी रचाई और सब को यह संदेश दिया कि विकास के लिए हर किसी का मतदान जरूरी है।
खासकर गरीब, दलित और शोषित समझने वाली महिलाओं को भी आगे बढ़कर अपने लिए एक अच्छी सरकार चुननी होगी, ताकि अपने वोट की ताकत से बिहार का भविष्य तय कर सके। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चन्दन कुमार गौरव ने बताया कि समस्त प्रखंडो में महिलाएं रंगोली मेहंदी के साथ ही समूह में चर्चा कर लोगों को जागरूक कर रही है। उम्मीद है कि इस बार महिलाओं के मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।