नाबार्ड योजना से ले रही महिलाएं प्रशिक्षण
मदनपुर (औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले के देव भवानीपुर स्थित कामता सेवा केन्द्र में नाबार्ड के एलईडीपी योजना के तहत 90 ग्रामीण महिलाओ को स्वरोजगार परक सात दिवसीय लहट्ठी चुड़ी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका निरीक्षण नाबार्ड डीडीएम सुशील कुमार सिंह ने किया।
डीडीएम श्री सिंह ने बताया कि नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को स्वरोजगार प्रशिक्षण देकर आर्थिक रुप से आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।कोरोना महामारी काल की वजह से रोजगार की समस्या दूर करने के लिए कौशल विकास दक्षता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 90 ग्रामीण महिलाओं का लहट्ठी चुड़ी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर घर घर लहट्ठी चुड़ी का निर्माण करेगीं और उसे बेचेगीं जिससे उनकी आर्थिक विकास हो सकेगा आत्मनिर्भर बनेगीं।
नाबार्ड डीडीएम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में उपलब्ध भी नाबार्ड ने कराया है।बाजार की समस्या का निदान किया जा रहा है ताकि उनके उत्पाद नगद बिक जाए।नाबार्ड रुरल मार्ट केन्द्र औरंगाबाद में है।जहां उत्पाद बिकते हैं।बाजार में इसकी मांग भी है।प्रशिक्षण देने वाले राजस्थान के रहने वाले हैं।प्रशिक्षण में पांच छह गांवों की महिलाएं शामिल है।