ट्रक ने महिला को कुचला, मौत, मृतका की शिनाख्त नही

डेहरी(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। डेहरी के मनौरा मोड़ के पास रविवार को सड़क पार करने के दौरान एक महिला को अज्ञात ट्रक कुचलकर भागने में सफल रहा।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंच अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि रविवार की सुबह महिला सड़क पार कर रही थी।

इसी दौरान ट्रक के चपेट में आ गई। ट्रक महिला को कुचल कर भागने में सफल रहा। मृतका की उम्र करीब 29 वर्ष बताई जा रही है। मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।