हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा थाना के जैतपुर पंचायत के नगौली गांव के लालू यादव की 26 वर्षीया पत्नी संजु कुमारी की मंगलवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही घर के परिवार चिखने-चिल्लाने लगे। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे रोने-बिलखने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही हसपुरा पुलिस ने रेफरल अस्पताल आकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। मृतक के पति लालू यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
मुखिया सत्येंद्र पासवान ने बताया कि उनके पत्नी खेत में काम कर घर लौट रही थी। रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था। तार टूटने का पता नही चल सका और करंट की चपेट में आ गई। ग्रमीणों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया परन्तु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पति गरीब मजदूर है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। जनप्रतिनिधियों ने सरकार से चार लाख मुआवजे की मांग की है।